आमिर खान की फिल्म पीके बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने आमिर की ही फिल्म धूम 3 के 280 करोड़ रुपए की कमाई के रिकार्ड को तोड़ दिया है। पीके ने अब तक 285 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमा चुकी है।’पीके’ ने यह सफलता अपने रिलीज होने के तीसरे हफ्ते के शुक्रवार के खत्म होने तक हासिल कर लिया है। वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई की फिल्म बनने के कगार पर खड़ी है। अब फिल्म की नजर बॉक्स ऑफिस्‍ा पर 300 करोड़ क्लब की पहली फिल्म बनने की है। विवादों में घिरे होने के बावजूद आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों को सिनेमा हॉल की ओर खींच रही है। जबकि फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है।

बॉक्स ऑफिस जानकारों का मानना है क‌ि दो प्रदेशों में फिल्म के टैक्‍स फ्री होने से भी दर्शक और फिल्म की कमाई बढ़ी है। देश में किसी फिल्म को लेकर होने वाला इतना लंबा विवाद भी ‘पीके’ के साथ ही जुड़ा हुआ है। अब ‘पीके’ की टीम पर मंदिर और चर्च में शुटिंग करने के लिए दान देने का आरोप लग रहा है। जबकि फिल्म में धार्मिक मसलों को लेकर जबरदस्त आलोचना की गई है।