बैतूल। इंदौर से नागपुर जा रही एक यात्री बस चिचौली के पास गोधना जोड़ पर पलट गई जिससे उसमें सवार तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस के अनुसार हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी 75 एम 8036 इंदौर से नागपुर की ओर जा रही थी। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 3 बजे चिचौली के पास गोधना जोड़ पर बस की छत पर रखा लगेज एक पेड़ से टकरा गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और वहीं पलट गई। दुर्घटना के पास बस में 18 सवारियां थीं।

बस गेट की ओर से पलटी थी जिससे यात्रियों को कांच फोड़कर बाहर निकालना पड़ा। दुर्घटना में इंदौर निवासी संजय रामगोपाल समेत 3 लोग घायल हुए हैं। इन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि चार दिन पहले भी ग्राम गढ़ा के पास बस सड़क किनारे फिसल गई थी।