भोपाल/बैतूल/इटारसी। आयकर की टीमों ने सांवरिया ग्रुप के प्रदेश में कई ठिकानों पर छापे में गए। इटारसी में उनके ऑफिस और निवास पर भी छापे की कार्रवाई की गई जिसमें दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।जानकार सूत्रों के अनुसार इटारसी के सांवरिया ग्रुप पर आयकर विभाग ने आज दिन में कार्रवाई की है। सांवरिया ग्रुप के संचालक सतीश, अनिल और अशोक सांवरिया के इटारसी स्थित नौंवी लाइन में कारपोरेट ऑफिस, निवास सहित उनकी कीरतपुर के राइस प्लांट, खेड़ा स्थित दालमिल पर आयकर की टीम ने पुलिस की मदद से कार्रवाई शुरू की थी। सभी कर्मचारियों के मोबाइल लेने के बाद उन्हें बाहर नहीं जाने दिया और फिर आयकर विभाग ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया।वहीं सांवरिया ग्रुप के बैतूल के कोसमी स्थित सोयाबीन प्लांट पर भी छापा मारा गया। यहां आयकर विभाग की टीम दो वाहनों से पहुंची। कार्रवाई शाम तक चलने की संभावना जताई जा रही है।