बैडमिंटन खिलाड़ी साइना,श्रीकांत वर्ल्ड सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में..
देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पुरुष वर्ग में के श्रीकांत शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत को हालांकि आखिरी राउंड रोबिन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद वह अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रहे।साइना 2011 में टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय कर चुकी हैं। दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने तीन गेम तक चले मुकाबले में कोरिया की बेई यून जू को 15-21, 21-7, 21-17 से हराया। इसके बाद पुरुष वर्ग में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत तीसरे नंबर के खिलाड़ी जान ओ जोर्गेनसन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-17, 12-21, 14-21 से हार गए।
इसके बावजूद दोनों भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। ग्रुप ‘बी’ से जोर्गेनसन पहले स्थान पर रहे जबकि श्रीकांत ने दूसरा स्थान हासिल किया। जापान के केंटो मोमोटा भी तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहे लेकिन श्रीकांत को बेहतर प्रदर्शन का फायदा मिला।




