बैंक विलय की घोषणा से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट
खास बातें
- निर्मला सीतारमण द्वारा बैंक विलय की घोषणा से बाजार प्रभावित हुआ
- मंगलवार दोपहर 1:30 बजे 509.83 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 36,822.96 के स्तर पर था
- वहीं 150.75 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 10,872.50 के स्तर पर खुला
मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 509.83 अंक यानी 1.37 फीसदी की गिरावट के बाद 36,822.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 150.75 अंक यानी 1.37 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,872.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
दोपहर 12:20 बजे 36,868.82 के स्तर पर था सेंसेक्स
दोपहर 12:20 बजे सेंसेक्स 463.97 अंक यानी 1.24 फीसदी की गिरावट के बाद 36,868.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 138.55 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10,884.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 11 बजे 1.11 फीसदी टूटा था सेंसेक्स
इससे पहले सुबह 11 बजे सेंसेक्स 414.02 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के बाद 36,918.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 124.80 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10,898.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
36,982 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंकों की गिरावट के बाद 36,982 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 100.15 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10923.10के स्तर पर खुला।
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बैंक विलय की घोषणा से बाजार प्रभावित हुआ। पीएसयू बैंक के शेयर छह फीसदी गिरे। इसके अतिरिक्त देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के चालू वित्त वर्ष के आधिकारिक तिमाही आंकड़ों से भी बाजार प्रभावित हुआ।
बढ़त के साथ खुले ये शेयर
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को टोक महिंद्रा का शेयर 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ खुला, हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ खुला, टीसीएस का शेयर 1.31 फीसदी, पावर ग्रिड का शेयर 0.80 फीसदी और बजाज ऑटो का शेयर 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ खुला।
गिरावट के साथ हुई इन शेयरों की शुरुआत
वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें सन फार्मा शामिल है। मंगलवार को सन फार्मा का सेयर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ खुला, रिलायमस का शेयर 0.91 फीसगी, एशियन पेंट्स का शेयर 0.93 फीसदी, आईटीसी का शेयर 0.96 फीसदी, इंडसइंड बैंक का शेयर 0.96 फीसदी, एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.98 फीसदी, एनटीपीसी का शेयर 0.99 फीसदी, बजाज फाइनेंस का शेयर 0.93 फीसदी, भारती एयरटेल का शेयर 1.37 फीसदी, एक्सिस बैंक का शेयर 0.39 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1.44 फीसदी, यस बैंक का शेयर 1.51 फीसदी, एचडीएफसी का शेयर 1.71 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.94 फीसदी, ओएनजीसी का शेयर 2.02 फीसदी, टाटा स्टील का शेयर 2.45 फीसदी और टाटा मोटर्स का शेयर 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ खुला।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मेटल, ऑटो और इंफ्रा शामिल है।
71.95 के स्तर पर खुला रुपया
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 55 पैसे की कमजोरी के साथ 71.95 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 173.59 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के बाद 37,242.52 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 48.50 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 10,996.80 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान बंद हुआ था। सेंसेक्स 263.86 अंकों की बढ़त के बाद 37,332.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 85.60 अंकों की बढ़त के बाद 11,033.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ।