अहमदाबाद। गुजरात के कपड़वंज तहसील की एक महिला के रातों-रात करोड़पति बनने के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम भी उसके तौर-तरीकों से हैरान रह गई। महिला ने अपने बीमार पति का 2.91 करोड़ रुपये का बीमा करवाया और पति की कुदरती मौत को अप्राकृतिक साबित करने के लिए शव को बिजली का करंट लगाया।

कपड़वंज तहसीली के मालाकामुवाड़ा गांव निवासी भरत डायाभाई झाला गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उसको डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। उनकी संभावित मौत को देखते हुए उनकी बीवी भारती झाला ने चार अन्य लोगों की मदद से बीमा की रकम हड़पने की साजिश रची।

भारती ने बीमा एजेंट तेजस वल्लभभाई वाणंद से संपर्क किया और उसने अलग-अलग बीमा कंपनियों से भरत झाला का 2.91 करोड़ रुपये का बीमा करवा दिया। इसके बाद बीमित व्यक्ति की एक दिन अचानक मौत हो गई। इसके बाद सभी साजिशकर्ताओं ने प्राकृतिक मौत को दुर्घटना में मौत साबित करने के लिए शव को करंट लगाया।

इसका खुलासा प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान हुआ। उन्होंने अपनी साजिश में थोड़ी सफलता भी पा ली थी और इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से 15 लाख रुपये भी हड़प लिए थे। हालांकि, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी ने बीमा की रकम सौंपने के पहले विभिन्न कागजातों की जांच की तो करोड़ों रुपये हड़पने की इस साजिश का पर्दाफाश हुआ। इसके बाद कंपनी ने षड्यंत्र करने के आरोप में भारती झाला, दशरथभाई उर्फ जीवाभी मोहनभाई झाला, तेजस वल्लभ भाई वाणंद तथा अमरभाई लल्लूभाई झाला के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।