भोपाल। रतलाम-झाबुआ संसदीय एवं देवास विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 25 अक्टूबर को होगी। बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की मौजूदगी में पं.दीनदयाल परिसर में आयोजित की गई है।

अध्यक्ष चौहान ने बताया कि चुनाव समिति के ज्यादातर सदस्य अभी बिहार में हैं। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत बैठक में शिरकत करने रविवार सुबह भोपाल पहुंचेंगे। समिति के सदस्य प्रदेश के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा एवं सत्यनारायण जटिया बिहार में ही रहेंगे। इनसे खुद प्रदेश अध्यक्ष फोन पर चर्चा करेंगे। प्रत्याशी के नाम अथवा पैनल बनाकर प्रदेश चुनाव समिति राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजेगी। इसके बाद अंतिम निर्णय दिल्ली में होगा। प्रत्याशी की घोषणा केंद्रीय इकाई करेगी।

निर्मला-गायत्री के नाम!

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद स्व.दिलीप सिंह भूरिया की बेटी विधायक निर्मला भूरिया एवं देवास में स्व. तुकोजीराव की पत्नी गायत्री राजे को प्रत्याशी बनाने की संभावना है। इस मुद्दे पर जब चौहान से पूछा गया कि यदि पार्टी यह निर्णय लेती है तो क्या यह परिवारवाद को बढ़ावा देना नहीं माना जाएगा? उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यदि किसी परिवार विशेष का प्रभाव और उसके सामाजिक रिश्ते हैं तो संबंधित परिवार के सदस्य से जनता का सीधा जुड़ाव रहता है। ऐसे में उसे परिवारवाद के रूप में नहीं देखना चाहिए।