बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल किया गया राम मंदिर, महंगाई, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. आज ही चुनाव 2014 के पहले चरण का मतदान भी किया जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने घोषणापत्र जारी किया इसमें इकनॉमी और सभी के लिए विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ इस घोषणापत्र का नारा है.
घोषणापत्र जारी करते हुए जोशी ने कहा, ‘जो मुद्दे देश को परेशान कर रहे हैं उनमें महंगाई, रोजगार, स्वरोजगार, भ्रष्टाचार और काला धन के मुद्दे हैं.’
जोशी ने कहा, ‘हमने घोषणापत्र के लिए 17 सदस्यीय समिति बनाई. वेबसाइट शुरू किए गए. हमें करीब एक लाख सुझाव केवल ग्रामीण इलाकों से आए. हमें सुझाव अमेरिका में रह रहे भारतीयों से भी सुझाव मिले. हमने स्थानीय संस्थानों से विचार किया. हमने शिक्षकों, किसानों, महिलाओं, विकलांगों और बच्चों से बातें की. हमने कारीगरों, मजदूरों और उनके प्रतिनिधियों से भी बातें की.
घोषणापत्र के मुख्य बिंदुः
– घोषणापत्र में एक भारत और श्रेष्ठ भारत का विजन है.
– महंगाई, रोजगार, स्वरोजगार, भ्रष्टाचार, काला धन पर खास प्रावधान.
– शिथिल नीतियों से निपटने के प्रावधान.
– ई-गवर्नेंस और सरकार के शासन प्रणाली में पारदर्शिता.
– इसमें टीम इंडिया का विचार रखा गया है. सारे राज्य और उनके मुख्यमंत्रियों को इससे जोड़ा जाएगा. सेंटर स्टेट रिलेशन पर जोर.
– न्यायपालिका में सुधार पर जोरः मुकदमों का निपटारा जल्दी हो, कोर्ट के बाहर समझौता हो सके इसकी व्यवस्था हो. लोक अदालतें हों.
– पुलिस व्यवस्था में सुधार. खासकर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से.
– एससी-एसटी सशक्तिकरणः SC-ST और अन्य दुर्बल लोगों को सामाजिक न्याय मिले और उनका सशक्तिकरण हो.
– जेपी के घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण का जिक्र.
– उर्दू का विस्तार और मदरसों का आधुनिकीकरण करने पर जोर.
– हिमालय की सुरक्षा के लिए रेजिमेंट बनाने की घोषणा.
– स्वर्णिम चतुर्भुज बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा.
– बंदरगाहों का विकास करने पर जोर.
– हर गांव को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.
– बीजेपी का देश भर में गैस ग्रिड बनाने का वादा.
– मल्टी बैंड रिटेल को छोड़ सभी में FDI जारी रहेगा.
– शिक्षण संस्थाओं को विश्वस्तरीय बनाना होगा.
– मल्टीकंट्री स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करेंगे.
– हर व्यक्ति के पास एक पक्का घर हो.
– 50 नए टूरिस्ट सर्किट बनाएंगे.
– किसानों को लागत मूल्य से 50 फीसदी अधिक मिले.
– मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार जरूरी. ब्रैंड इंडिया पर जोर.
– टैक्सेशन में सुधारः आज के कानून से लोगों को परेशानी है. आज टैक्स का आतंक है. – अध्यापकों के वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर.




