बिहार पुलिस के SI ने ‘दलित’ साथी को मार डाला..
बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर अपने ही एक साथी की हत्या का आरोप लगा है. हत्या की वजह भी ऐसी, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. आरोपों के मुताबिक इस सब इंस्पेक्टर ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर कृष्ण बैठा की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वो ‘दलित’ था और उसने गलती से सब इंस्पेक्टर की बोलेरो में आगे वाली सीट पर बैठने की हिमाकत कर दी थी.इस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) ने सारण रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह यादव के खिलाफ जांच करें. आदेश में ये भी कहा गया है कि इस जांच को 31 जनवरी 2015 तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही आयोग ने बैठा को दिए जाने वाले मुआवजे की भी जानकारी मांगी है.दरअसल पूरा मामला तब खबरों में आया जब मृतक कृष्ण बैठा के बेटे सुरेंद्र कुमार रजक ने ये आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है. सुरेंद्र के मुताबिक उसके पिता सारण के बनियापुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे. इसी दौरान सितंबर 2013 में आरोपी इंस्पेक्टर यादव ने उसके पिता को अपने सर्विस रिवॉल्वर से सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वो ‘धोबी’ जाति से थे और गलती से आरोपी के जीप की अगली सीट पर बैठ गए थे.सुरेंद्र ने ये भी आरोप लगाया है कि FIR दर्ज होने के बावजूद यादव को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है.