‘बिग बॉस 9’ में बीच में ही छोड़ देंगी मंदना करीमी?
‘बिग बॉस 9’ को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। हर दिन कुछ नया टि्वस्ट यहां देखने को मिल रहा है। फिर बात अमन वर्मा के गंजे हो जाने की हो या फिर किश्वर-सुयश के साथ ऋषभ की लड़ाई की हो।
इस बीच खबर आई है कि शो की चर्चित प्रतिभागी मंदना करीमी बीच में ही शो से अलग हो रही हैं। ‘बिग बॉस 9’ के अधिकृत टि्वटर हैंडल से बताया गया है कि मंदना करीमी वो अगली प्रतिभागी होंगी जो कीथ सिक्वेरिया के बाद शो को बीच में छोड़ देंगी।
इसका कारण मंदना की तबीयत का खराब होना है। हालांकि मंदना की बिगड़ी सेहत को लेकर भी घर वालों के बीच विवाद खड़े हो रहे हैं। आलम यह है कि सुयश और प्रिंस के बीच भी तनाव बढ़ रहा है।
हालात हाथापाई पर उतर आए हैं। इस लड़ाई में अधिकांश प्रतिभागी कूद पड़े हैं जबकि दूसरी तरफ रिमी सेन ने अपने आपको इस लड़ाई से दूर रखा है। उनका कहना है कि इस तरह के विवादों में सही-गलत तय कर पाना अपने आप में ही एक चुनौती है।