नई दिल्ली। बिग बॉस के घर का पहला दिन जैसे-तैसे निकला, लेकिन दिन खत्म होते-होते आने वाले तूफान की आहट जरूर दे गया। दूसरे दिन की शुरुआत हुई ‘गुप्त’ फिल्म के ‘गुप्त’ गाने से। इस गाने से ये तो समझ आ गया कि आज घर में कुछ ‘गुप्त’ होने वाला है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।bigb

शो के दूसरे दिन की शुरुआत करन और मानवीर के बीच अच्छा खाना न बनने के झगड़े से हुई। मानवीर का कहना था कि घर में खाना काफी ‘वाहियात’ बन रहा है जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए अब वो खुद खाना बनाएंगे। करन को उनका ‘वाहियात’ कहना पसंद नहीं आया। इसके बाद जब मोनालिसा सबको चाय दे रही थीं तब प्रियंका ने उनसे एप्पी फिज मांगा जिसे देने में मोना को थोड़ी सी देर हो गई। उन्होंने जब तीसरी बार एप्पी फिज मांगा तो बानी ने उनसे कहा कि आप प्लीज बोलकर भी कुछ मांग सकती हैं।

बस प्रियंका को बानी की ये बात अच्छी नहीं लगी और इस बात पर वो बानी से लड़ पड़ीं और इसकी शिकायत गौरव से करते हुए जोर-जोर से रोने लगीं। जब गौरव ने उन्हें समझने की कोशिश कि तो उन्होंने गौरव से भी लड़ाई कर ली। खैर जैसे-तैसे ये  मामला खत्म हुआ और बारी आई बिग बॉस के अगले टास्क की।

बिग बॉस ने घर के सेवकों को अगला टास्क दिया कि घर में आने से पहले आम लोगों ने अपने कुछ राज बिग बॉस को बताए थे, जिनका अब सेवकों को अनुमान लगाना है कि ये राज किसके हैं? ये टास्क मिलते ही स्वामी जी को अपना राज खुलने का डर सताने लगा और वो लोपा से इस बात पर बहस करने लगे कि उन्होंने लोपा को अपने बारे में जो बताया है, वो लोपा किसी भी घरवाले को न बताएं।

इस बातचीत के दौरान स्वामी जी लोपा के साथ एक कमरे में थे। दरवाजा उन्होंने बंद कर रखा था लोपा के कई बार कहने पर भी स्वामी जी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद लोपा खुद दरवाजा खोलकर बाहर चली गईं। हालांकि स्वामी जी यहीं नहीं रुके और कमरे से निकलते-निकलते भी उन्होंने लोपा को धमकी दे डाली कि अगर लोपा ने उनका राज किसी भी घर वाले को बताया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा।

इस पर लोपा और स्वामी जी के बीच जमकर बहस हुई। इस बहस में स्वामी जी ने लोपा को विश्वासघाती तक कह डाला। तब लोपा ने बिग बॉस से स्वामी जी की शिकायत की और बिग बॉस ने स्वामी जी को कनफेशन रूम में बुलाया। इसके बाद स्वामी जी ने सभी से माफी मांग ली। स्वामी जी का वो राज क्या है जिसके खुलने का उन्हें इतना डर सता रहा है, शायद बिग बॉस के आज के ऐपिसोड में ये पता चल जाए?