नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कभी ऑल इंडिया रेडियो में प्रस्तुतकर्ता बनना चाहते थे. रेडियो पर अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिया लेकिन उसमें वो सफल नहीं हुए. फिल्मों में हाथ आजमाने से पहले के अपने इस सपने को अमिताभ अब शायद पूरा कर पाएंगे. जी हां, अब चार दशक बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर माइक के पीछे जा रहे हैं.

इस बार अमिताभ भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच की कमेंट्री करेंगे. इससे पहले बिग बी साल 1982 में आई फ़िल्म ‘नमक हलाल’ के एक सीन में कमेंट्री कर चुके हैं.अमिताभ क्रिकेट के प्रति प्यार के चलते नहीं बल्कि अपनी फ़िल्म ‘शमिताभ’ के प्रमोशन के लिए अमिताभ ऐसा कर रहे हैं. विश्व कप में 15 फ़रवरी को ये मैच खेला जाएगा.

अमिताभ बच्चन कपिल देव और शोएब अख़्तर जैसे भूतपूर्व खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री बॉक्स में होंगे. फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम के मुताबिक़ भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता को भुनाने का ये अच्छा तरीक़ा है. इस अनोखे प्रचार से अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हैं उनका कहना है कि सभी देश वासियो में क्रिकेट और सिनेमा को लेकर एक ही प्रकार की भावना होती है.