नई दिल्‍ली: साल 2015 की सबसे बड़ी हिट और बॉलीवुड में कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्‍म ‘बाहुबली’ के सीक्‍वेल का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस दौरान अगर सबसे प्रचलित सवाल की बात करें तो वह भी शायद यही रहा कि ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’. हम आपको इस सवाल का जवाब तो नहीं दे सकते लेकिन आपको इस सवाल के थोड़े पास पहुंचा सकते हैं.

फिल्‍म में बाहुबली के भाई  भल्‍लालदेव बने राणा डग्‍गुबाती समेत धर्मा प्रोडक्‍श आदि फिल्‍म से जुड़े लोगों ने आने वाली फिल्‍म में राणा के किरदार का पहला पोस्‍टर जारी किया है. दरअसल बुधवार को राणा का जन्‍मदिन था और इसी मौके पर यह पोस्‍टर भी रिलीज किया गया. इस पोस्‍टर में राणा काफी आकर्षक और शक्तिशाली नजर आ रहे हैं.
bahu