लोकप्रिय टीवी शो ‘बालिका वधु’ ने 2000 एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है। फिलहाल शो में तोरल रासपुत्र लीड रोल में हैं।

यह भारतीय सिनेमा की पहली ड्रामा सीरीज है जिसने 2000 एपिसोड्स का मील का पत्थर पार किया है। इस शो में वक्त-वक्त पर कई सामाजिक संदेश भी दिए गए हैं जिसमें बाल विवाह, घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप आदि शामिल हैं।

2008 में शुरू हुए इस शो के बारे में ‘कलर्स’ के सीइओ राज नायक कहते हैं ‘हमारे चैनल पर यह शो कई साल से खास जगह हासिल किए हुए है। यह सफर शानदार रहा है और इसका सारा श्रेय देखने वालों को ही जाता है, जिन्होंने हमें इस पड़ाव पर पहुंचाया।’

शो के ‘आनंदी’ किरदार को भी खूब पसंद किया और अभी तक कई कलाकारों ने इसे इस शो में निभाया है।

सबसे छोटी ‘आनंदी’ का किरदार अविका गौर ने किया और खूब लोकप्रियता दिलाई।