बांग्लादेशी महिला को ट्रेन में फेंका
जीआरपी भोपाल को सोमवार को ‘दादर अमृतसर एक्सप्रेस’ में एक बेहोश महिला मिली थी। महिला को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को होश में आई इस महिला ने बताया है कि मुंबई के कल्याण में उसके साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया था। महिला के मुताबिक गैंगरेप के बाद बदमाशों ने उसे ट्रेन में पटक दिया था और इसके बाद वह बेहोश हो गई। जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने बुधवार को घटना की जानकारी दी।
भोपाल जीआरपी के टीआई दुष्यंत जोशी ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे ‘दादर-अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस’ में यह महिला बेहोश मिली थी। जीआरपी स्टाफ तुरंत उसे लेकर हमीदिया अस्पताल गया। जहां मंगलवार को होश आने पर उसने बयान दिया। महिला ने अपने बयान में कहा है कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है और उसका एक बेटा भी है। बांग्लादेश में ही कुछ लोगों ने उसे देह व्यापार के लिए बेच दिया और उसके बाद उसे मुंबई लाया गया। महिला के मुताबिक मुंबई के कल्याण में चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे ट्रेन में फेंक दिया। इसके बाद उसे यहां होश आया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।