सीतामऊ। गुरुवार अल सुबह सैर पर जा रहे शिक्षक को तेज गति से बोलेरो लेकर जा रहे ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सालिगराम सूर्यवंशी ने टक्कर मार दी। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित बोलेरो सामने से आ रही बस से जा भिड़ी। अचानक सामने आई बोलेरो से बचने के चक्कर में बस चालक का भी बस पर नियंत्रण नहीं रहा और बस श्रीराम उमावि के सामने पलट गई। बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। 5 घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। लोगों के दबाव में पुलिस को डॉ. सूर्यवंशी को गिरफ्तार करना पड़ा। बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 5.45 बजे लक्ष्मीनारायण कन्हैयालाल कारा व गोपाल मोड़ीराम टांकवाल मंदसौर रोड पर सैर कर रहे थे। तभी पीछे से बीएमओ डॉ. सालिगराम सूर्यवंशी ने बोलेरो (एमपी 14 सीबी 3717) तेज गति से चलाते हुए गोपाल टांकवाल को चपेट में ले लिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद हड़बड़ाहट में मौके से भागने के चक्कर में डॉ. सूर्यवंशी ने गाड़ी साइड में लेकर भगाई तो सामने से आ रही विजयलक्ष्मी बस (एमपी 14 पी 1529) से टक्कर हो गई। टक्कर से बस का संतुलन बिगड़ा एवं बस पलट गई। दुर्घटना से बस के सभी कांच टूट गए एवं सीटे उलट गई। बस में सवार 11 यात्रियों को चोटें आई। उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 4-5 यात्रियों को मंदसौर रेफर कर दिया गया। यात्रियों ने बताया कि बस चालक यशवंत उर्फ बसंतीलाल गुर्जर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण कारा की रिपोर्ट पर बोलेरो चालक डॉ. सूर्यवंशी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्घ किया है।

ये हुए घायल

मंदसौर रोड स्थित श्रीराम उत्कृष्ट उमावि के समीप हुई बस दुर्घटना में सवार घायल यात्रियों में राधिकाकुंवर धीरजसिंह (40) निवासी कोचरियाखेड़ी, ममोहनसिंह कालूसिंह (45) बिलांत्री, उमंग सोहनसिंह (45), मनोहरदास आनंदीदास बैरागी सीतामऊ, नबाब खां हमीद खां (60) काकड़खेड़ी, सत्यनारायण राधेश्याम दर्जी धलपट, राहुल पीरूलाल (16), संगीता सत्यनारायण (54) झालावाड़, गोविंद सुखदास (28) झालावाड़ शामिल हैं।

पुलिस करती रही

बचाने का प्रयास

दुर्घटना के बाद पुलिस डॉ. सूर्यवंशी को बचाने का प्रयास करती रही और किसी दूसरे को चालक बनाकर प्रकरण दर्ज करने की जुगाड़ भी हो रही थी। इसी दौरान मार्मिक दुर्घटना को लेकर जनाक्रोश उमड़ पड़ा एवं लोगों ने थाने पर पहुंचकर बोलेरो चालक डॉ. सूर्यवंशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। सभी थाने में ही डटे रहे। पुलिस को डॉ. सूर्यवंशी की गिरफ्तारी करना पड़ी। तब जाकर नागरिकों का आक्रोश शांत हुआ। घटना स्थल पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने बोलेरो को जब्ती में लिया है।