बसपा के ‘अभद्र’ नारों की चौरतफ़ा आलोचना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान जिन अभद्र नारों का इस्तेमाल किया उसकी चारों ओर आलोचना हो रही है.
बीएसपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी के अलावा ‘दयाशंकर सिंह की बहन को पेश करो’, ‘दयाशंकर सिंह की बेटी को पेश करो’ जैसे नारे लगाए थे.
राजनीतिक दलों के अलावा दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने भी इन नारों पर आपत्ति जताई है और अपने परिवार पर ख़तरा बताया है.
एक टीवी चैनल से बातचीत में स्वाति सिंह ने कहा कि इस पूरे विवाद के बाद उन पर और उनकी बेटियों पर की गई अमर्यादित टिप्पणियों से वे बेहद दुखी हैं.
दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती से पूछा है कि उनके पति ने गलती की है तो कानून उन्हें सजा देगा, लेकिन उनके परिवार और उनकी बेटियों को लेकर जो भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं, उनका जवाब कौन देगा?
स्वाति ने कहा कि इस तरह की भद्दी टिप्पणियों से उनकी बेटियां बहुत डर गई हैं.
इस मामले को लेकर दयाशंकर सिंह की मां त्रेता सिंह बसपा प्रमुख मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी के खिलाफ़ केस दर्ज करवाने जा रही हैं. ये जानकारी उनके वकील दिलीप श्रीवास्तव ने दी.
उनका कहना है कि जिस तरह दयाशंकर सिंह की 12 साल की बेटी को लेकर अभद्र बातें कही जा रही हैं वो बेहद दुखद हैं.
दयाशंकर सिंह ने बसपा नेता मायावती के ख़िलाफ़ पिछले दिनों अभद्र टिप्पणी की थी.
हालांकि दयाशंकर सिंह को उनकी पार्टी ने अगले ही दिन निष्कासित कर दिया था, लेकिन बसपा उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रही है. बीएसपी ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 36 घंटे का समय दिया है और इस बीच अपना प्रदर्शन स्थगित रखा है.
इस बीच दयाशंकर की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारे. फ़िलहाल उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. उनके ख़िलाफ़ बसपा नेताओं ने एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.
बसपा नेताओं की नारेबाज़ी में इस्तेमाल हुई अभद्र भाषा की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है.