बल्लेबाजी में यह मेरे कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ दौर
पिछले 12 महीनों से मैदान पर रनों की बरसात करने वाले नमन ओझा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे थे और इसलिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 19 सदस्यीय टीम में अपना नाम पाकर मध्यप्रदेश का यह विकेटकीपर बल्लेबाज हैरान नहीं हुआ.इस 31 वर्षीय खिलाड़ी कहा कि मुझे खुशी है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा हूं लेकिन मैं भारत ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में और मध्यप्रदेश की तरफ से रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उम्मीद लगाये बैठा था.मैं लंबे समय से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा हूं और यदि बल्लेबाजी का जिक्र करें तो यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ दौर है. ओझा और रिद्धिमान साहा दोनों टेस्ट एकादश में जगह बनाने के हकदार हैं क्योंकि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन यह सच्चाई किसी से छिपी नहीं है कि साहा टेस्ट दावेदारी में ओझा से काफी आगे है. ओझा ने कहा कि मैं प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैं अभ्यास मैचों में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. पिछले चार महीनों में ओझा ने भारत-ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 219, नाबाद 101 और 110 रन बनाये और फिर दलीप ट्राफी में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ 217 रन की पारी खेली. मध्यप्रदेश की आज रेलवे के खिलाफ जीत में 61 रन बनाने वाले ओझा ने कहा कि निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा. इससे मुझे लगा कि मैं अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के सामने किसी भी परिस्थिति में रन बना सकता हूं. सबसे अच्छी बात यह रही कि मैंने निरंतर एक जैसा प्रदर्शन किया.




