शीत लहर
शीत लहर

सार

  • 12 राज्यों में  शीत लहर ने निकाला दम, 4 राज्यों में रेड अलर्ट आज और कल भी
  • राजधानी दिल्ली में 119 साल में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा सोमवार
  • दृश्यता शून्य होने से 530 उड़ानों में देरी, 20 के मार्ग बदले, 4 रद्द, 30 ट्रेनें भी लेट

विस्तार

घने कोहरे, धुंध और बर्फीली हवाओं के कहर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत पस्त हो गया। जानलेवा शीतलहर ने सोमवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर तक जनजीवन थाम दिया है। इन इलाकों में सर्द हवाओं का सितम मंगलवार को भी जारी है।

शून्य से भी कम दृश्यता की वजह से सोमवार को दिल्ली आने-जाने वाली तकरीबन 530 उड़ानों में देरी हुई है, जबकि 20 के मार्ग बदले गए हैं। चार उड़ानें रद्द भी करनी पड़ीं। यही हाल ट्रेेनों का भी है। दिल्ली आने वाली तकरीबन 30 ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं, जबकि कई के समय बदले गए। वहीं, आज 34 ट्रेनें देरी से चल रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 119 साल में दिसंबर में सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया। 1901 के बाद राजधानी के सफदरजंग इलाके में दिन का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा।

इससे पहले 28 दिसंबर 1997 को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री रहा था। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मंगलवार और बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर चली।

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इस भीषण सर्दी में रही-सही कसर जहरीली हवाओं ने निकाल दी। दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 448 रहा, जबकि गाजियाबाद में 439, फरीदाबाद में 465, ग्रेटर नोएडा में 448, नोएडा में 471 और गुरुग्राम में 344 रहा।