नई दिल्‍ली : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिवसीय भारत के दौरे को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मंगलवार दोपहर यहां के पालम एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए रवाना हो गए। ओबामा नई दिल्ली से सीधे सउदी अरब के लिए रवाना हुए हैं। गौर हो कि सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला का पिछले गुरुवार को निधन हो गया था।ओबामा आज अपनी बख्तरबंद लिमोजिन ‘बीस्ट’ में बैठकर पालम एयरपोर्ट पहुंचे। इस मौके पर उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा भी साथ थीं। आज दोपहर 1.50 बजे अपने आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन में सवार होने से पहले ओबामा ने अपनी पत्‍नी के साथ हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया और नमस्‍ते किया। ओबामा के पालम पहुंचने से पहले एयरपोर्ट तक के रास्‍ते आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए। साथ ही सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए।

गौर हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के रविवार को पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका भव्य स्वागत किया था। ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल तीन दिन की बहुचर्चित भारत यात्रा पर रविवार को पालम हवाई अड्डे पर अपने एयर फोर्स वन विमान से उतरे तो प्रोटोकाल से हटते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी अगवानी की थी। मोदी और ओबामा ने निजी रिश्तों का इजहार करते हुए एक दूसरे को गले लगाया। ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं जो सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।