बम की धमकी से हार्वर्ड युनिवर्सिटी खाली कराई
बोस्टन। पेरिस हमले के बाद अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बम होने की धमकी से सोमवार को सनसनी फैल गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में कदम उठाते हुए बोस्टन स्थित अपने परिसर की चार इमारतों को खाली करा लिया। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।
इसमें कहा गया है कि बम होने की धमकी के बाद इमारतों को खाली करा लिया गया है। जिन इमारतों को खाली कराया गया है, उनमें साइंस सेंटर, सेवर एंड एमर्सन हाल, गेस्ट हाउस और थाएर हॉल शामिल हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में बम होने की धमकी पेरिस हमले के तीन दिन बाद मिली है, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन इमारतों को खाली कराने का फैसला लिया गया। वेबसाइट पर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि परिसर में बम होने की धमकी किसने और कब दी है।