नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की दिसंबर 2014 में बिक्री 5.52 प्रतिशत घटकर 246233 इकाई रह गई है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 260645 मोटरसाइकिलें बेची थी। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 10.20 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 66 हजार 134 इकाई पर पहुंच गया है जो कि 2013 की इसी अवधि में एक लाख 50 हजार 753 यूनिट थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 5.83 प्रतिशत बढ़कर 43.011 इकाई पर पहुंच गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 37.131 वाहन रहा था।
इस प्रकार से दिसंबर 2014 में कंपनी की कुल बिक्री 2.86 प्रतिशत घटकर दो लाख नवासी हजार 244 इकाई रही जो 2013 की समान अवधि में दो लाख सत्तानवे हजार 776 इकाई था।