बंगाल में सीएए पर रार, नड्डा के बयान पर बोलीं टीएमसी सांसद- कागज से पहले दिखा देंगे दरवाजा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
देश में एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को बंगाल की रैली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में सीएए को लागू किया जाएगा। वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इसपर पलटवार किया है।
टीएमसी सांसद और लोकसभा में पार्टी की आवाज मुखरता से रखने वाली महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर जेपी नड्डा को जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जेपी नड्डा कह रहे हैं कि राज्य में जल्द सीएए लागू किया जाएगा। भाजपा सुन ले, हम आपको कागज दिखाने से पहले ही दरवाजा दिखा देंगे।’