पेरिस: फ्रांस के पेरिस में गोलीबारी की घटना के बाद लियोन में मस्जिद के पास रेस्टोरैंट में धमाका होने की खबर है। कहा जा रहा है हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी। धमाके से रेस्टोरैंट की खिड़की टूट गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। गौरतलब है कि कल पेरिस के चार्ली होब्डो मैगजीन आफिस में हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 10 पत्रकार और 2 पुलिस अधिकारी शामिल थे। हमला करने वाले तीनों बंदूकधारियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हमले की वजह मोहम्मद पैगंबर के अपमान का बदला बताया जा रहा है। हमलावर फायरिंग करते समय यह चिल्लाते हुए नारे लगा रहे थे कि उन्होंने पैगंबर के अपमान का बदला लिया है। यह मैगजीन हास्य और व्यंग्यमयी कार्टून्स के लिए प्रसिद्ध है। पैगंबर के कार्टून बनाने से मुस्लिम कंट्टरपंथी काफी नाराज थे।