फीफा विश्व कप फुटबॉल का आगाज गुरुवार को ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मैच के जरिये होगा। पांच बार की चैंपियन ब्राजीली टीम जीत के साथ शाही शुरुआत के इरादे से उतरेगी।कोच लुईस फिलिप स्कोलारी के पास वही टीम है, जिसने पिछले वर्ष कन्फेडरेशन कप के फाइनल में विश्व चैंपियन स्पेन को 3-0 से हराया था। बार्सिलोना के सितारा नेमार पर विश्व कप में भी सभी की निगाहें होंगी।

ब्राजील को इस समूह से क्वालीफाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन बार्सिलोना के डिफेंडर डानी अल्वेस ने स्वीकार किया कि पहले मैच से पूर्व घबराहट और बेचैनी है। उन्होंने कहा-मैंने हमेशा कहा है कि यदि आपको बेचैनी नहीं होती तो आप पेशेवर खिलाड़ी होने के लायक नहीं है। तीन अंक मायने रखते हैं और दूसरी टीमों के लिए जीत से पैगाम भी जाता है। हमें जीत का पूरा यकीन है।

क्रोएशिया को बेयर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर मारियो मेंडचुकिच की कमी खलेगी, जिन्हें नवंबर में आइसलैंड के खिलाफ मैच में रेड कार्ड मिला था। उनके पास हालांकि रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका मोडरिच भी है, जिनका मानना है कि संघर्ष मिडफील्ड में होगा। मिडफील्ड में प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीतती है। उम्मीद है कि हम अच्छा खेल सकेंगे। हालांकि ब्राजील को उसी की धरती पर हराना काफी कठिन है। उन्होंने कहा-नेमार पर काबू रखना टीम के लिए जरूरी होगा। बार्सिलोना के लिए वे इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन जब वे ब्राजील के लिए खेलते हैं तो पूरी तरह बदल जाते हैं। उम्मीद है कि हम उन्हें रोक सकेंगे।