‘फिर भी दिल है सिंधुस्तानी’
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की ख़बर का शीर्षक है- ‘दिल है सिंधुस्तानी’
अख़बार लिखता है कि संघर्षपूर्ण प्रदर्शन ने उन्हें रियो में रजत पदक दिलाया और वो देश के 120 करोड़ लोगों के दिल जीतने में कामयाब रहीं.
ख़बर के मुताबिक, सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा, “पदक का रंग कोई भी हो, ओलंपिक मेडल जीतना आसान नहीं है.”
वहीं ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने अपनी लीड खबर की सुर्ख़ी लगाई है- ‘फिर भी दिल है सिंधुस्तानी.’ अख़बार ने बताया है कि सिंधु बीते तीन दिन में गूगल पर सर्च किए गए भारतीय एथलीटों में पहले नंबर पर रही हैं.
‘द स्टेट्समैन’ ने ख़बर की हेडलाइन दी है, ‘ये चमकता है, लेकिन सोना नहीं है.’ अख़बार ने पूरे फ़ाइनल मैच का हाल बयां किया है.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने भी इसी ख़बर को पहली ख़बर बनाया है. ख़बर की सुर्खी है, ‘थैंक्यू’. अख़बार ने बताया है कि सिंधु ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.