सिडनी। अगले महीने होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा फैसला कप्तानी को लेकर रहा। एरोन फिंच से कप्तानी छिनकर स्टीव स्मिथ को सौंप दी गई है। इस तरह अब स्मिथ तीन प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में कप्तान बन गए हैं।
फिंच को सितंबर 2014 में टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने छह मैच खेले हैं।
बहरहाल, टी-20 विश्व कप की टीम में अनुभवी स्पिनर नाथन लिऑन को स्थान नहीं मिला है। उनके स्थान पर एस्टॉन एलन को चुना गया है जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
इसी तरह विकेट कीपर मैथ्यू वेड को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। पीटर नेब्इल उनका स्थान लेंगे।
वहीं नाथन कोल्टरनाइल और जैम्स फॉकनर को टीम में जगह जरूर मिली है, लेकिन फिट रहने पर ही इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा।
चयनकर्ताओं की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श ने यह जानकारी दी।
करोड़ो रुपए के बावजूद क्रिस की जीवनशैली में नहीं आया ज्यादा बदलाव
15 सदस्यीय टीम इस तरह है
स्टीव स्मिथ (कप्तान)
डेविड वॉर्नर
एश्टटॉन एगर
नाथन कोल्टरनाइल
जैम्स फॉकनर
एरोन फिंच
जॉन हेस्टिंग्स
जॉस हैजलवूड

उस्मान ख्वाजा

मिचेल मार्श

ग्लेन मैक्सवेल

पीटर नेविल

एंड्रूय डाय

शेन वॉटसन

एडम जेंपा