फाइनल में हारीं सानिया-कारा
भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक इंडियन वेल्स मास्र्ट्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के फाइनल में हार गई हैं। शनिवार देर रात खेले गए खिताबी मुकाबले में सानिया और ब्लैक को ताइवान की सेह सू वेई और चीन की पेंग शुआई की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सेह और शुआई ने फाइनल मुकाबलों में अपना शत-प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए सानिया-ब्लैक को 7-6, 6-2 से हराया।
सेह और शुआई ने लगातार 11 फाइनल जीते हैं। कतर ओपन में खिताबी जीत के साथ सेह और शुआई ने शीर्ष वरीय जोड़ी के तौर पर इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी को पीछे छोड़ा था। सानिया को इंडियन वेल्स में दूसरी खिताबी जीत की तलाश थी।
इससे पहले वह 2011 में रूस की इलेना वेस्नीना के साथ यहां खिताब जीत चुकी हैं। पुरुष डबल्स में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल में बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।




