फराह खान को आया गुस्सा, बोलीं- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को कभी ‘चोर’ या ‘चौकीदार’ नहीं कहा लेकिन अब…
प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है. फराह खान का लेटेस्ट ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है.
फराह खान अली ने प्रज्ञा ठाकुर पर पीएम नरेंद्र मोदी के रवैये को लेकर ट्वीट किया है और लिखा हैः ‘अभी तक मैंने पीएम नरेंद्र मोदी ‘चोर’ या ‘चौकीदार’ नहीं कहा. लेकिन साध्वी प्रज्ञा को लेकर उनका समर्थन और उन्हें बीजेपी उम्मीदवार बनाने के बाद मैं इस देश के पीएम के लिए अपना सारा सम्मान खो चुकी हूं. आंतक के मामले की संदिग्ध को चुनाव मैदान में उतारना घिनौना है. यह ठीक नहीं है.’
फराह खान अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और अकसर ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन फराह अपने ट्रोलर्स को करारे जवाब भी देती हैं और कभी भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटती हैं. इससे पहले फराह खान ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस दावे पर भी रिएक्शन दिया था जिसमें प्रज्ञा ने टॉर्चर की बात कही थी और लिखा था, ‘प्रज्ञा झूठी है. प्रज्ञा संदिग्ध आतंकी है. झूठ बोले कौआ काटे.’ इस तरह फराह खान इस मामले पर पूरी बेबाकी के साथ अपनी राय रख रही हैं.