‘प्रेम रतन धन पायो’ में बॉक्सिंग करेंगे सलमान
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म में बॉक्सिंग करते नजर आएंगे। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या, सलमान खान को लेकर ‘प्रेम रतन धन पायो’ नामक एक फिल्म बना रहे है। इस फिल्म के जरिए वह लगभग आठ साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापस लौट रहे है। इस फिल्म में सलमान खान की दोहरी भूमिका है।बताया जाता है कि सूरज बड़जात्या की यह फिल्म एक्शन प्रधान फिल्म होगी। इस फिल्म में सलमान खान का एक किरदार सूरज की पारंपरिक फिल्मों की तरह शांतिप्रिय नायक होगा जबकि दूसरा एक फाइटर की भूमिका में होगा।
उल्लेखनीय है कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, नील नितीन मुकेश, अरमान कोहली और स्वरा भास्कर की भी मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी।




