प्रवीण तोगड़िया ने आज धर्मांतरण निरोधक कानून बनाने का आह्वान किया
वड़ोदरा: शीर्ष वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज धर्मांतरण निरोधक कानून बनाने का आह्वान किया और धर्मांतरण के मुद्दे पर संसद बाधित करने को लेकर राजनीतिक दलों की आलोचना की. उन्होंने दावा किया, ‘‘एक समय पूरी दुनिया हिंदू थी लेकिन अब बस 100 करोड़ हिंदू रह गए हैं. फिल्हाल भारत में 82 फीसदी हिंदू हैं. यदि हमने जागरूकता नहीं फैलायी और (धर्मांतरण रोकने के लिए) कदम नहीं उठाए तो कुछ ही दशकों में यह संख्या घटकर 46 फीसदी रह जाएगी.’’
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इस दक्षिणपंथी संगठन (राइट विंग) के स्वर्णजयंती साल के तहत यहां आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे. तोगड़िया ने सवाल किया, ‘‘यदि धर्मांतरण गलत है तो राजनीतिक दल धर्मांतरण निरोधक कानून क्यों नहीं पारित कर रहे हैं?’’ उन्होंने अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण की वीएचपी की पुरानी मांग दोहराई और कहा कि यह मुद्दा बहुसंख्यक समुदाय के सम्मान से जुड़ा है.