मंदसौर। शहर के सबसे पुराने और किसी जमाने में ख्यात रहे कन्या हायर सेकंडरी स्कूल एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल हायर सेकंडरी स्कूल में प्रयोगशाला जंग खा रही हैं। बरसों से उपकरण साफ नहीं हुए, केमिकल का लंबे अरसे से उपयोग नहीं हुआ है। प्रयोगशाला टेबल पर धूल की मोटी परत जम गई है। वेसिन सड़ रहे हैं।

जर्जर भवन व तपन में करते विद्यार्थी प्रयोग

सरदार वल्लभ भाई पटेल हायर सेकंडरी स्कूल में रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला के हाल बेहाल हैं। प्रयोगशाला की दीवार जर्जर हो रही है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, साथ ही इसकी छत पर चद्दर है। इससे छात्रों का गर्मी लगती है और नल नहीं है। केमिकल को गर्म करने के लिए गैस भी नहीं है।

अव्यवस्थाओं के बीच भविष्य की तैयारी

कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में प्रयोगशाला को देखने से पता चलता है कि कई दिनों से किसी ने प्रयोग नहीं किया हो। यहां पर पूरा सामान अव्यवस्थित पड़ा हुआ है। नल टूटे पड़े हैं तो रसायनिक केमिकल भी पड़े खराब हो रहे हैं। प्रयोगशाला की टेबल के पर धूल की एक मोटी परत जम गई है, साथ ही कई किताबें सामने रखी हुई हैं। इन अव्यवस्थाओं के बीच भविष्य के डॉक्टर तैयारी कर रहे हैं। प्रयोगशाला प्रभारी संजय राजगुरू ने बताया कि अभी विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही थी इस कारण प्रयोग बंद थे, लेकिन देखने से ऎसा लगता है जैसे यहां प्रयोग होते ही नहीं हैं।

उत्कृष्ट में एक्सपायर्ड अग्निशमन यंत्र

उत्कृष्ट विद्यालय के नाम के अनुरूप यहां पर रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला होनी चाहिए, लेकिन व्यवस्थाएं विपरीत मिली। प्रयोगशाला में पटि्टयां टूटी हुई है। सबसे बड़ा उदासीनता विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर की गई है। यहां पर अग्निशमन यंत्र भी एक्सपायर्ड हो चुका है। बावजूद किसी ने उसको बदला नहीं है। प्रयोगशाला में साफ-सफाई का अभाव है। रसायन विज्ञान के शिक्षक एके वधवा ने बताया कि प्रयोगशाला में थोड़ी समस्या पटि्टयों की है। अग्निशमन यंत्र को बदल दिया जाएगा।

वैज्ञानिक एवं डॉक्टरों की नींव स्कूल

भविष्य के वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों की नींव स्कूलों से पड़ती है। यहां पर विद्यार्थी इन प्रयोगशालाओं में प्रयोग करते हैं। यदि इन प्रयोगशालाओं मे ही विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो कैसे विद्यार्थियों की नींव मजबूत होगी यह बड़ा सवाल जिम्मेदारों के सामने है।

इनका कहना…

अव्यवस्थाओं को दूर किया जाएगा। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। बीएस पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी।