प्रमाणपत्र को लेकर ऑडियो वायरल
मंदसौर। सोश्यल मीडिया पर चल रहे एक ऑडियो के कारण जिला अस्पताल फिर से सुर्खियों में आ गया है। इसमें सुनाई दे रही आवाजों के असली होने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसमें पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एसएस वर्मा के अवकाश पर जाने के लिए तैयार किए गए प्रमाणपत्र में सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा की सील का उपयोग पर आपत्ति जताई गई है। हालांकि इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उल्लेखनीय है कि डॉ. वर्मा लंबे समय से अवकाश पर हैं। इसके लिए बने प्रमाणपत्र पर सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा की सील का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में डॉ. केएल कलवाड़िया और केसी श्रीमाल की भूमिका भी सामने आ रही है। सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा डॉ कलवाड़िया से सवाल-जवाब कर रहे हैं। इसमें डॉ. कलवाड़िया खुद को निर्दोष बता रहे हैं। सिविल सर्जन ने इस पर डॉ. कलवाड़िया को अपना बयान देने के लिए भी कहा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन अनभिज्ञता बता रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। इस संबंध में बाद में बात की जाएगी।