प्रधानमंत्री से उग्र राष्ट्रवाद को रोकने की पूर्व नौकरशाहों की अपील सहित आज की प्रमुख सुर्खियां
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से मात देकर भारत के फाइनल में पहुंचने की खबर को आज के कई अखबारों ने पहले पन्ने पर तस्वीरों के साथ जगह दी है. 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 123 और विराट कोहली के 96 रनों की बदौलत 40.1 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया. रविवार को फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना है.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यालय और पार्टी प्रमुख बिमल गुरूंग के आवास पर छापामारी की. यह खबर भी आज के अखबारों की प्रमुख सुर्खियों में शामिल है. इस कार्रवाई में अत्याधुनिक धनुषों के साथ बड़ी संख्या में तीर और एक पिस्तौल सहित दूसरे हथियार और नकदी बरामद की गई है. जीजेएम ने इसे लोकतांत्रिक आंदोलन के दमन की कार्रवाई करार दिया है. इसके अलावा हत्या के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने वाले आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र को नोटिस जारी करने की खबर को भी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है. शीर्ष अदालत में दायर याचिका में इसे ‘भेदभावपूर्ण’ और ‘असंवैधानिक’ बताया गया है.