प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के घर शराब की बोतल फेंकी
उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बटुकशंकर जोशी के क्षीरसागर स्थित निवास पर रविवार रात बाइक सवार बदमाश शराब की बोतल फेंककर भाग निकले। इससे खिड़की के कांच फूट गए। घटना से परिजन घबरा गए। पुलिस को नगर निगम चुनाव की रंजिश को लेकर हमले की आशंका है। पुलिस श्री जोशी के घर के समीप लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी।
श्री जोशी ने बताया कि कुछ बदमाश पिछले चार दिनों से देर रात को घर बाहर गालियां बक रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस को भी की थी। रविवार रात बाइक पर कुछ बदमाश आए व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।
इसके बाद शराब की बोतल फेंकी तथा तेजी से बाइक लेकर भाग गए। तत्काल पुलिस को शिकायत की। बताया जाता है कि निगम चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर काफी असंतोष था।
आंशका है कि चुनावी रंजिश को लेकर ही उनके घर पर शराब की बोतलें फेंकी गई हैं। हालांकि जोशी इससे इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने उनके घर के समीप लगे एसबीआई के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। फुटेज से बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जाएगा।