पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस का देश भर में विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली: देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर आज कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है। कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से दिल्ली, अहमदाबाद, पटना समेत कई शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि देश भर में पेट्रोल और डी़जल के दामों में सोमवार को भी तेजी आई। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे का उछाल आया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से दिल्ली में डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।