पुलिस की कार ने पांच को कुचला, दो की मौत
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में पानीगेट पुलिस थाने की एक कार दो लोगों के लिए खौफनाक मौत लेकर आई। अनियंत्रित कार तरसाली में बने फ्लाईओवर को तोड़ते हुए कई फीट नीचे आ गिरी।
कार की चपेट में आकर फ्लाईओवर के नीचे सो रहे दो लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।