पीथमपुर में प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी पर आयकर का छापा
इंदौर। पीथमपुर में प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। कंपनी के सेक्टर 3 स्थित मुख्य प्लांट और अप्रैल पार्क स्थित सेज में दूसरे प्लांट में दबिश दी गई। प्रवेश बंद कर दिए जाने की वजह से सुबह की शिफ्ट के हजारों कर्मचारी कंपनी के बाहर सड़क पर ही खड़े रहे। जानकारी के मुताबिक चार गाड़ियों में आयकर अधिकारी यहां पहुंचे।