मुंबई :बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके ने अपने पहले सप्ताह में 182 करोड़ की शानदार कमाई की है। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी।फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 95  करोड़ रुपए  की कमाई की थी। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 182 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म पीके इस साल में अपने पहले सप्ताह में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस वर्ष प्रदर्शित  सुपरहिट फिल्मो में किक ने पहले सप्ताह में 164 करोड़ ,हैप्पी न्यू ईयर ने 157.50  करोड़ और बैंगबैंग ने 135.45  करोड़ की कमाई की है। उम्मीद  की जा रही है कि पीके अगले एक,दो दिन में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।