नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को बेहद शानदार ओपनिंग मिली है। आमिर और निर्देशक राजकुमार ईरानी की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। जिसने भी फिल्म देखी उस पर एक बार आमिर का जादू चल गया। हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाने वाले आमिर इस बार भी बिल्कुल नए और अलग अंदाज में दिखे। लोगों ने तो पहले ही इस फिल्म को सुपर-डुपर हिट बना दिया है। ‘थ्री इडियट’ में राजू और आमिर की जोड़ी ने मिलकर जो इतिहास रचा था वो शायद दोबारा दोहरा सकते हैं। खास बात ये है कि ‘पीके’ सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करती है बल्कि हमारे समाज से जुड़ा एक बड़ा मैसेज भी देती है।

नोएडा के जीआईपी बिग सिनेमा में ‘पीके’ का पहला शो देखने पहुंचे अंकित दुबे पर फिल्म का ऐसा जादू चढ़ा कि वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। अंकित के मुताबिक लोगों में ऐसा उत्साह है कि 9.30 बजे के शो के लिए इस सर्द सुबह में भी लोग सुबह 6 बजे से ही सिनेमा घरों के सामने टिकट लेने के लिए पहुंच गए। लोगों की लंबी कतारें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म बेहद खास है। अंकित ने आमिर की हर फिल्म का फर्स्ट शो देखा है, लेकिन उनके मुताबिक ‘पीके’ सबसे बेस्ट है।

अंकित के मुताबिक ये फिल्म आपको शुरू से अंत कर बांधे रखेगी। एक पल के लिए भी कोई मौका ऐसा नहीं आया कि ये फिल्म बोर करे। हर 10 मिनट के बाद लोगों की तालियों और सीटियों से पूरा हॉल गूंज उठता है। फिल्म में आमिर की एक्टिंग का कोई जवाब ही नहीं है। जिस चीज के लिए उन्हें जाना जाता था उनका अंदाज इसमें भी वही था। फिल्म में जो मैसेज दिया गया वो बिल्कुल आज के माहौल के हिसाब से है। और मेरे खयाल से लोगों को उन पर गौर करना चाहिए। इस फिल्म को देखकर हमें भी यह लगता है कि हमारे पीएम को यह फिल्म देखनी चाहिए।

वहीं आईटी प्रोफेशनल पंकज ने कहा कि मुझे फिल्म काफी अच्छी लगी। साल की जितनी भी फिल्में मैंने देखी हैं। मुझे लगता है ये सबका रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसका कॉन्सेप्ट बहुत अलग है। मेरे हिसाब से सबको ये देखनी चाहिए। इसमें कॉमेडी भी है, सीख भी है। ये पूरी तरह फैमिली फिल्म है।

फिल्म का फर्स्ट शो देखकर आईं मधुलिका ने कहा कि फिल्म में सबसे खास चीज थी उसमें धर्म के लिए दिखाया गया मैसेज। सारे धर्म एक जैसे हैं और जो गुरु धर्म के नाम पर पैसा ऐंठते हैं वो लोगों को बेवकूफ बनाते हैं इसको भी फिल्म में दर्शाया गया है। आमिर ने अच्छा अभिनय किया है। आमिर ने फिल्म की जो भावना है उसे काफी अच्छी तरह से पेश किया है। मेरी नजर में ये फिल्म फुल 5 स्टार पाने का दम रखती है। ओवरऑल ये फिल्म हिट है।