चेन्नई.

पांच राज्यों के असेंबली इलेक्शन से ज्यादा तमिलनाडु की AIADMK पार्टी में चल रही सियासी लड़ाई ने सबका ध्यान खींचा है। पार्टी चीफ वीके शशिकला और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम अब आमने-सामने हैं। दोनों गुट ने गुरुवार की रात गवर्नर सी विद्यासागर से मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया। शशिकला ने पार्टी के 134 विधायकों में से एक 130 को रिजॉर्ट में भेज दिया है। यह वाकया 29 साल बाद दोहराया गया है। पार्टी के फाउंडर एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद 1988 में उनकी पत्नी जानकी और जयललिता के बीच ऐसी फाइट देखने को मिली थी। तब भी विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया था।

– AIADMK की हाल ही में हुई मीटिंग में जब शशिकला को अगला सीएम बनाने का फैसला हुआ तो सीएम पन्नीरसेल्वम ने खुद ही इस्तीफा दे दिया था।
– बाद में तय हुआ कि शशिकला सोमवार को शपथ लेंगी। इसी बीच, गवर्नर सी. विद्यासागर मुंबई चले गए। शपथ टल गई।
– मंगलवार रात पन्नीरसेल्वम अचानक जयललिता की समाधि पर पहुंचे और कहा कि उनसे जबर्दस्ती इस्तीफा लिया गया था।
– इसके बाद, शशिकला गुट एक्टिव हुआ और बुधवार को विधायकों की मीटिंग बुलाई गई। सभी 131 विधायकों को रिजॉर्ट पर भेज दिया गया।
– गुरुवार की दोपहर को गवर्नर चेन्नई लौटे। शाम को पन्नीरसेल्वम और शशिकला ने इनसे मुलाकात की।
पिछले दो दिन में दोनों गुटों ने कई दांव चले
1. शशिकला ने 130 एमएलए को रिजॉर्ट में भेजा, किसी से मिलने की परमिशन नहीं
– शशिकला ने पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने और विधायकों को पाला बदलने के डर से सभी 130 एमएलए को चेन्नई से करीब 50 किमी दूर एक रिजॉर्ट में रखा है।
– ऐसा आरोप है कि इन सभी से मोबाइल ले लिए गए हैं। इन्हें टीवी देखने की परमिशन भी नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें दिल्ली भी ले जाया जाएगा।
– ये सभी बहुमत साबित होने तक यहां रह सकते हैं।
इससे क्या हुआ:पन्नीरसेल्वम बुधवार तक 50 एमएलए साथ होने का दावा कर रहे थे। अब उनके पास एक विधायक एसपी सामुगानाथन है।
2. रिजॉर्ट से भागकर पन्नीरसेल्वम खेमे में पहुंचा एक विधायक

– शशिकला ने जिन 130 विधायकों को रिजॉर्ट में रखा है। उसमें से एक विधायक वहां से बाहर निकलने में सफल रहा। एमएलए एसपी सामुगानाथन पन्नीरसेल्वम के खेमे में आ गए।
– बाद में पन्नीरसेल्वम ने इन्हें मीडिया से मिलवाया।
इससे क्या हुआ:पन्नीरसेल्वम के साथ सामुगानाथन ने शशिकला पर आरोप लगाए। शशिकला को डर है कि और भी विधायक पाला बदल सकते हैं।
3. पन्नीरसेल्वम ने पार्टी के बैंकों को अकाउंट फ्रीज करने के लिए कहा
– AIADMK ट्रेजरर पद से हटाए गए पन्नीरसेल्वम ने 2 बैंकों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह अब भी ट्रेजरर हैं।
– उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से कहा है कि मेरी परमिशन के बिना किसी दूसरे को पार्टी अकाउंट ऑपरेट न करने दें।
इससे क्या हुआ:पार्टी फंड के इस्तेमाल पर फिलहाल रोक लग गई।
4. पन्नीरसेल्वम ने जयललिता के घर को मेमोरियल बनाने को कहा
– पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को कहा कि वह जयललिता के घर पोयस गार्डन को एक स्मारक बनाएंगे। इस पर शशिकला कैम्प ने आपत्ति जताई।
– शशिकला गुट का कहना है कि पोयस गार्डन एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है। सरकार वहां स्मारक नहीं बना सकती। बता दें इन दिनों शशिकला पोयस गार्डन में ही रहती हैं।
इससे क्या हुआ:पन्नीरसेल्वम की इस अपील का जयललिता को सपोर्टर्स को मैसेज गया कि शशिकला को पोयस गार्डन छोड़ना पड़ सकता है।
4. जयललिता की मौत की जांच होनी चाहिए
– इस बीच, पन्नीरसेल्वम ने शशिकला पर आरोप लगाया कि जयललिता 75 दिन हॉस्पिटल में एडमिट रहीं। लेकिन उन्हें एक बार भी मिलने नहीं दिया गया।
– उन्होंने कहा कि अम्मा की मौत को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उनके जवाब मिलने चाहिए।
– बाद में उन्होंने एक इन्क्वायरी कमीशन बनाने का एलान किया।
इससे क्या हुआ:पन्नीरसेल्वम के बयान को अच्छा सपोर्ट मिला है।
5. लोगों से अपने विधायकों को फोन करने की अपील की
– पन्नीरसेल्वम खेमे ने शशिकला पर दबाव बनाने के लिए लोगों से अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को फोन करने की अपील की।
– यह इसलिए किया गया, ताकि शशिकला पर दवाब बनाया जा सके और लोगों को पता चल सके कि उनके विधायकों को जबरन एक जगह रोका गया है।
– इसके लिए पन्नीरसेल्वम खेमे ने बाकायदा लोगों को एसएमएस किया।
इससे क्या हुआ:सोशल मीडिया पर पन्नीरसेल्वम को अच्छा सपोर्ट मिला है। कमल हासन जैसी कई हस्तियां उनके फेवर में आ गई हैं।