पाक के पूर्व पीएम गिलानी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी
कराची। पाकिस्तान की एक एंटी करप्शन कोर्ट ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के अलावा पीपीपी नेता मखदूम अमीन फाहिम के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। गिलानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता हैं।
गिलानी के अलावी उनकी ही पार्टी के मखदूम अमीन फाहिम के खिलाफ भी गैरजमानती वॉरंट जारी किया गया है। कोर्ट ने यह आदेश फेडरल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की ओर से पेश की गई चार्जशीट के बाद दिया है।
चार्जशीट में गिलानी और फाहिम पर ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (टीडीएपी) में करोड़ों रुपए के स्कैम से संबंधित 12 मामलों का जिक्र है।
एफआईए ने पीपीपी के इन दोनों पीपीपी नेताओं के अलावा टीडीएपी के कुछ पूर्व और मौजूदा सीनियर अफसरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इससे पहले कोर्ट ने गिलानी और फाहिम के खिलाफ कोर्ट अवमानना का नोटिस जारी किया था।