इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने सनी लियोनी की आने वाली हिंदी फिल्म ‘रईस’ के गाने पर बैन लगाने के फैसले की खबरें मिली हैं. फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज होगी. ‘डेली टाइम्स’ की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

‘रईस’ में अभिनेता शाहरुख खान, पाकिस्तानी वीजे से अभिनेत्री बनीं माहिरा खान और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं.

फिल्म की कहानी शराब के एक तस्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पीछा एक पुलिस अधिकारी करते हैं.

Sunny Leone_s photos Hot bedroom scene with white lingerie in 'Jism 2' (6)