एडीलेड: अभ्यास मैच में भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच से पूर्व अंतिम एकादश के चयन मे काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. भारत को पहले अभ्यास मैच में आज आस्ट्रेलिया ने 106 रन से हरा दिया. अब भारत को अफगानिस्तान से एक और अभ्यास मैच खेलना है.

 धोनी ने मैच के बाद कहा,‘‘ हमारे लिये यह कठिन मैच था. जब बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज नहीं चलते और जब गेंदबाज चलते हैं तो बल्लेबाज नहीं चलते. हमें इसमें सुधार करना होगा. हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पूर्व एक और अभ्यास मैच है और उसमें अंतिम एकादश का निर्धारण जरूरी है.’’

 भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि इस मैच से काफी सकारात्मक बातें मिली हैं.यह पूछने पर कि अंतिम एकादश चुनने के लिये वह किस पर जोर दे रहे हैं, धोनी ने कहा कि कई बातें हैं.  उन्होंने कहा,‘‘ यदि पिचें ऐसी ही रहीं तो उछाल का फायदा उठाने के लिये हमें स्पिनरों की जरूरत होगी. यह लंबा टूर्नामेंट है और इसमें वही टीम अच्छा करती है जो नीचे से उठकर तेजी से उपर जाती है.’’

 धोनी आज पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बारे में उन्होंने कहा,‘‘ मैने अपना शाट खेला क्योंकि बहुत रन बनाने थे. मुझे नहीं लगा कि गेंद सीधे मिशेल स्टार्क के पास जायेगी.’’ आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली ने टीम की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ हमने अच्छा प्रदर्शन किया. मेरा मानना है कि आप हमेशा प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं. हमें कुछ विकेट कम गंवाने चाहिये थे.’’