सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पांच किलो का रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर भी सब्सिडी वाली कीमतों पर बेचना शुरू किया है. अब तक घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो वजन का गैस सिलेंडर ही उपलब्ध था.दिल्ली में उपभोक्ता 417 रुपये के सब्सिडी वाले मूल्य पर एक साल में 12 सिलेंडर ही ले सकते हैं. अब पांच किलो का गैस सिलेंडर भी उपलब्ध होगा और दिल्ली में इसकी कीमत 155 रुपये होगी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी.इसके अनुसार ग्राहक एक साल में पांच किलो वजन के 34 सिलेंडर सब्सिडी वाली दर पर ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त सिलेंडर लेने पर उन्हें 351 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से भुगतान करना होगा. ये छोटे सिलेंडर भी एलपीजी डीलरों व वितरकों के यहां उपलब्ध होंगे. चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर ये सिलेंडर 351 रुपये के बाजार मूल्य पर खरीदे जा सकते हैं.