पहली बार बायोमैट्रिक पहचान से मतदान
मंदसौर। देश और प्रदेश में पहली बार सुवासरा नगर परिषद चुनाव में मतदाताओं की बायोमैट्रिक पहचान के चलते मतदाताओं में नई व्यवस्था के प्रति कौतुहल भी रहा। युवाओं और महिलाओं को नई तकनीक भी रास आई। इसका असर यह रहा कि वार्ड 3, 5 व 6 के मतदान केंद्रों पर औसत 77 प्रश मतदान भी हो गया। अभी पायलट प्रोजेक्ट की प्रक्रिया होने से बिना आधार लिंक वाले मतदाताओं को भी रोका नहीं गया।
तीनों मतदान केंद्र के कुल 1823 मतदाताओं का डाटा मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा टेब पर फीड किया गया था। इसके अलावा इन टेब को आधार कार्ड की वेबसाइट से भी लिंक किया गया। तीनों ही जगह पूरे समय इंटरनेट की मदद से मतदाताओं के अंगूठे और अंगुली से उनकी पहचान की गई। जिनका आधार कार्ड लिंक था, उनका तो पूरा डाटा स्क्रीन पर आ गया। जिनका लिंक नहीं था, उनका केवल नाम पता ही आया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत किए गए प्रयोग में तीन वार्डों में 1552 मतदाताओं ने इसका उपयोग किया। यह मतदान केंद्र वेबकेम द्वारा भोपाल से लाइव जुड़े हुए थे। तीनों मतदान केंद्रों पर आधार लिंक वोटर आईडी वाले मतदाताओं को पहचान के लिए कोई कागजात पेश नहीं करना पड़े। उनके अंगूठे या अंगुली को टेबलेट की स्क्रीन पर रखते ही पूरा डाटा स्क्रीन पर आ गया।
कहां कितनों ने किया मतदान
वार्ड 3
कुल दर्ज मतदाता : 585 (महिला 296, पुरुष 289)
मतदान किया : 462 (महिला 233, पुरुष 229)
प्रश : 78.97 (महिला 78.72,पुरुष 79.24)
वार्ड 5
कुल दर्ज मतदाता : 611 (महिला 314, पुरुष 297)
मतदान किया : 463 (महिला 235, पुरुष 228)
प्रश : 75.78 (महिला 74.84, पुरुष 76.77)
वार्ड 6
कुल दर्ज मतदाता : 807(महिला 386, पुरुष 421)
मतदान किया : 627 (महिला 315, पुरुष 312)
प्रश : 77.70 (महिला 81.61, पुरुष 74.11)