ugc

University Exams UGC Guidelines 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC – यूजीसी ) फाइनल ईयर की परीक्षा और 2020-2021 के एकेडमिक कैलेंडर के बारे में जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है। देशभर में विभिन्न विश्वविद्यालय यूजीसी की रिवाज्ड गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि यूजीसी इस मामले में कोई भी फैसला कुहाड समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही ले सकती है। इस समिति के प्रमुख हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति आरसी कुहाड हैं। इससे पहले भी यह समिति  कोरोना वायरस महामारी के समय में एकेडमिक सेशन पर अपने सुझाव दे चुकी है।