मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व भी मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास के अनुसार पंचयोग में सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करते ही शुभता की शुरुआत हो जाएगी। 14 जनवरी को दोपहर 1.13 बजे से मकर संक्रांति लगेगी, जो 15 जनवरी को सूर्योदय से पहले तड़के 4 बजे तक रहेगी। इसलिए 14 जनवरी की शाम 5.58 सूर्यास्त तकही इसका पुण्यकाल माना जाएगा। मकर संक्रांति को लेकर रविवार को पतंग बाजार में भी काफी चहल-पहल रही। युवाओं ने संक्रांति के एक दिन पहले ही मांजा और पतंगों की जमकर खरीदी की। तोपखाना क्षेत्र में पतंगबाजी के शौकीन युवाओं की भीड़ के कारण कई बार जाम जैसी स्थिति बनी।