पंजाब में बीएसएफ ने रावी नदी से पकड़ी पाकिस्तानी नाव
अमृतसर। पंजाब में रावी नदी से बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। पंजाब में अमृतसर के पास खासा पोस्ट के क्कड़ रानियां इलाके में ये नाव मिली है। ऐसा लग रहा है कि इस बोट को जानबूझकर यहां छोड़ा गया है। इस नाव के मिलने के बाद आतंकियों के घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है।
इलाके की स्थानीय महिलाओं के मुताबिक उन्होनें बोट से कुछ संदिग्ध लोगों को उतरते हुए भी देखा है। बीएसएफ ने बोट को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है।
दरअसल देर रात गुरदासपुर में बीएसएफ के चक्करी बॉर्डर आउट पोस्ट पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठियों पर बीएसएफ ने फायरिंग की थी जिसके बाद घुसपैठिये भी जवाबी फायरिंग करके फरार हो गए थे। इसके बाद से ही बीएसएफ और पंजाब पुलिस 8 आतंकियों की बॉर्डर इलाके में घुसपैठ की कोशिश की आशंका के चलते अलर्ट पर है। ऐसे में इस नाव का मिलना एक गंभीर संकेत है।




