श्रम मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 500 एवं 1000 रुपये के नोट बंद करने के मामले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए व्यापारियों, किसानों एवं श्रमिकों के साथ बैठक होगी।

 नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने के केंद्र के कदम के मद्देनजर शहर में किसानों, व्यापारियों एवं श्रमिकों के साथ आज बैठक करेंगे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी सुप्रीमो एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी संबोधित करेंगी।

इससे पहले बुधवार को केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि नोटों को चलन से बाहर करने के खिलाफ आजादपुर मंडी में सुबह 11 बजे जनसभा होगी। नोटों को चलन से बाहर किए जाने के कारण समस्याओं का सामना कर रहे लोग वहां पहुंचें।

वहीं, दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने भी कहा कि 500 एवं 1000 रुपए के नोट बंद करने के मामले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए व्यापारियों, किसानों एवं श्रमिकों के साथ बैठक होगी।